PB8LIVE NEWS/पंजाब
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 4 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
कांग्रेस ने लुधियाना सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को टिकट दी है। लुधियाना में कांग्रेस से सांसद रहे रवनीत बिट्टू के भाजपा में शामिल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। वड़िंग अभी गिद्दड़बाहा सीट से विधायक हैं। वहीं गुरदासपुर से पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को उम्मीदवार बनाया गया है। रंधावा डेरा बाबा नानक से विधायक हैं और इस वक्त कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी भी हैं।
संगरूर से हिंदू नेता विजय इंदर सिंगला को आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार बनाया है। यहां से सांसद मनीष तिवारी को कांग्रेस ने चंडीगढ़ से टिकट दी है। खडूर साहिब सीट से पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को टिकट दी गई है। जीरा फिरोजपुर से विधायक रह चुके हैं।