pb8 live news : कोर्ट से मुख्यमंत्री भगवंत मान के OSD राजबीर सिंह को राहत मिली है। कोर्ट ने सीएम मान के OSD राजबीर सिंह पर दिए गए मानहानि भरे बयानों पर बिक्रम मजीठिया पर रोक लगाई है। बिक्रम मजीठिया के बयानों के खिलाफ कोर्ट ने अंतरिम आदेश दिए। राजबीर सिंह ने मानहानि का मुकदमा दायर करके बिक्रम मजीठिया के झूठे और गलत आरोपों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने मजीठिया को सभी सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर राजबीर सिंह के खिलाफ बयान देने से तुरंत रोका। कोर्ट ने कहा कि ऐसे बयान राजबीर सिंह की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।