pb8 live news : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लूट की एक बड़ी वारदात होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उक्त हाईवे पर लुटेरे गन प्वाइंट पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी लूट फरार हो गए। जानकारी अनुसार देर रात एक युवक को ढिलवां टोल प्लाजा के पास लिफ्ट लेने के बहाने लूट का शिकार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे लिफ्ट लेने के बहाने कार में सवार हुए और कुछ आगे चलते ही रिवाल्वर की नोक पर चालक को सुनसान जगह पेड़ से बांधकर पिकअप गाड़ी लूट कर फरार हो गए। लुटेरे 5000 की नकदी भी लूट ले गए हैं। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।