पंजाब के श्री हरगोबिंदपुर में सरकारी पानी को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर करीब 60 राउंड फायर किए। गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। जिसमे से 02 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पहले पक्ष के शमशेर सिंह और बलजीत सिंह निवासी गांव विठवां, जबकि दूसरे पक्ष के निर्मल सिंह गांव मूड़ और बलराज सिंह निवासी विठवां के रूप में हुई है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
पंजाब में सरकारी पानी को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 04 की मौ+त, 7 गंभीर जख्मी
Big incident in this district of Punjab, two groups came face to face over old rivalry, bullets fired, 04 dead