pb8 live news : महानगर में सवारियों से भरी मिनी बस तथा ट्रैक्टर ट्राली में भयानक टक्कर होने की खबर सामने आई है। घटना थाना लांबड़ा के अंतर्गत गांव की है, जहां मिनी बस व ट्रक में टक्कर हो गई। इस दौरान बस में 15 से 20 सवारियां सवार थी जोकि घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गत शाम लांबड़ा में स्थित कोल्ड स्टोर के पास घटा, जब ट्रैक्टर-ट्राली चालक रामपुर चौक में पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार बस आ गई। इस दौरान बस अपना संतुलन खो बैठी और ट्रक से टकराते हुए बाद में खेतों में जा पलटी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ट्रैक्टर-ट्राली चालक की पहचान बग्गा निवासी लांबड़ा तो वही बस चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में बस चालक का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ने सामने से आकर उसे कट मारा जिस कारण ट्रैक्टर-ट्राली का पिछला हिस्सा बस में आकर लगा और बस पलटी खाती हुई खेतों में जा गिरी।