pb8 live news : पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया है. घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 5 से 6 जवान घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवान बूथपत्री गुलमर्ग इलाके के नागिन पोस्ट इलाके से गुजर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने भी इस आतंकी हमले की पुष्टि की है. आपको बता दें कि जिस जगह आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया वह जगह नियंत्रण रेखा (LOC) के पास है.
सूत्रों की मानें तो इस हमले में एक आतंकी भी घायल हुआ है. बारामूला पुलिस ने बताया कि जिले के बूथपत्री सेक्टर में नागिन पोस्ट पास के पास सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये एक हमला था. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने घात लगाकर 18 आरआर जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया. आपको बता दें कि सर्दी का मौसम आने से पहले ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं. घाटी के इलाकों के साथ-साथ आतंकी जम्मू क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाकों के जरिए भी देश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
आंदोलन के दौरान हमला, 5 से 6 जवान घायल
जानकारी के मुताबिक, गुलमर्ग में LOC के पास बूथपत्री में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला किया गया. सूत्रों के मुताबिक, हमले में 5-6 जवान घायल हो गए हैं. घायलों में पोर्टर भी शामिल है. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए घटनास्थल से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी हमला एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर जाते वक्त किया गया.