Saturday, January 4, 2025
spot_imgspot_img
HOROSCOPEनव वर्ष का आरंभ इन राशियों के लिए लाया है ढेरों खुशियां

नव वर्ष का आरंभ इन राशियों के लिए लाया है ढेरों खुशियां

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : सरकारी एवं गैर-सरकारी कामों के लिए सितारा जोरदार, यत्न तथा भागदौड़ करने पर किसी समस्या का समाधान हो सकता है।

वृष: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।

मिथुन : सेहत के मामले में न तो लापरवाही बरतें और न ही किसी पर अधिक भरोसा करें मगर जनरल हालात नार्मल से बने रहेंगे।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

सिंह: दुश्मनों की उछल-कूद आपको परेशान रखने वाली है इसलिए उनके साथ निकटता न रखनी सही रहेगी, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।

कन्या : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

तुला :  कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती कोशिश अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

धनु : लोहा-लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना जरूरी।

कुम्भ : उलझनों-मुश्किलों के कारण आपके किसी बने बनाए काम के बिगड़ने का डर रहेगा, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा।

मीन: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, अर्थदशा की कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कारोबारी प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular