Pb8 live news : मेष : सरकारी एवं गैर-सरकारी कामों के लिए सितारा जोरदार, यत्न तथा भागदौड़ करने पर किसी समस्या का समाधान हो सकता है।
वृष: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
मिथुन : सेहत के मामले में न तो लापरवाही बरतें और न ही किसी पर अधिक भरोसा करें मगर जनरल हालात नार्मल से बने रहेंगे।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
सिंह: दुश्मनों की उछल-कूद आपको परेशान रखने वाली है इसलिए उनके साथ निकटता न रखनी सही रहेगी, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।
कन्या : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
तुला : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती कोशिश अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
धनु : लोहा-लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना जरूरी।
कुम्भ : उलझनों-मुश्किलों के कारण आपके किसी बने बनाए काम के बिगड़ने का डर रहेगा, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा।
मीन: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, अर्थदशा की कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कारोबारी प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी।