pb8 live news : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में एक अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई पॉइंट, भगत सिंह कॉलोनी, जालंधर के पास नाकाबंदी की थी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप गाड़ी नंबर UP25-DT-6590 स्लिप रोड पर सर्विस लेन से जालंधर से अमृतसर की ओर आती हुई दिखाई दी। स्वपन शर्मा ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने वाहन का पीछा किया और चालक से पूछताछ शुरू की, जिसकी पहचान बब्लू पुत्र मुन्ना लाल निवासी गांव कैमुआ, सरदार नगर, औनाला, थाना बमोरा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई और उसके साथी ने अपनी पहचान आकाश कुमार पुत्र मोरा लाल निवासी गांवम कैमुआ, पी.एस., जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान उससे दो किलो अफीम बरामद की। स्वपन शर्मा ने बताया कि एफआईआर नंबर 143 दिनांक 21.10.2024 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 1 जालंधर में दर्ज की गई।