pb8 live news : निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शहर में पार्टियों में दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। जालंधर में चुने गए 2 पार्षदों ने जहां कल ‘आप’ ज्वाइन कर ली है। वहीं आज सुबह एक और हलचल देखने को मिली है।जानकारी अनुसार आज सुबह एक और कांग्रेसी पार्षद ने आम आदमी पार्टी दामन थाम लिया है। ‘आप’ में शामिल होने वाली कांग्रेसी पार्षद मनमीत कौर वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस टिकट पर जीती थी। आपको बता दें कि गत दिन वार्ड-81 आजाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।