pb8 live news : मेयर वनीत धीर ने बीते दिन नगर निगम के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए 20 एडहॉक कमेटियों का गठन किया था। इन कमेटियों के चेयरमैन के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) से जीते पार्षदों को नियुक्त किया गया, जबकि सदस्यों के तौर पर सभी दलों के पार्षदों को शामिल किया गया। हालांकि, कमेटियों के गठन संबंधी खबर जैसे ही समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई, आम आदमी पार्टी के भीतर बवाल मच गया।इसकी शुरुआत आप पार्षद मनमोहन सिंह राजू ने की, जिन्होंने दो सब-कमेटियों के सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। मनमोहन राजू ने वीरवार को अपना लिखित इस्तीफा मेयर वनीत धीर को भेज दिया। गौरतलब है कि मेयर ने उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स और तहबाजारी एडहॉक कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया था, लेकिन राजू ने दोनों कमेटियों से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि सब-कमेटियों का गठन करते समय सीनियरिटी और अनुभव का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके चलते वह खुद को इन कमेटियों में काम करने के काबिल नहीं मानते।