pb8 live news :कई हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतु C/2024 G3 (ATLAS) 13 जनवरी (सोमवार) की रात आसमान में नजर आएगा। वैज्ञानिकों के अनुसार यह शुक्र ग्रह जितना चमकीला हो सकता है। यह कॉमेट रात के समय धरती के काफी करीब से गुजरेगा। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इसे बिना किसी दूरबीन की मदद के देखा जा सकेगा। ऐसा नजारा 160000 साल में सिर्फ एक ही बार देखने को मिलता है। C/2024 G3 (ATLAS) 14 जनवरी तक आसमान में नजर आएगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के एस्टेरॉयड टेरिस्ट्रियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (ATLAS) ने इसकी खोज अप्रैल 2024 में की थी। इस धूमकेतु को 600 मिलियन (600 करोड़) KM दूर खोजा गया था। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई थी कि सूर्य के करीब जाते ही यह खत्म हो जाएगा, लेकिन बाद में पता लगा कि 160000 साल पुराना ऑर्बिट इसे बचा लेगा। यह पृथ्वी के काफी करीब से गुजरने वाला है।
यह कॉमेट काफी चमकदार है। साइंटिस्ट मानते हैं कि नॉर्मल कोई कॉमेट सूर्य के करीब जाने पर तबाह हो जाता है। सूर्य के करीब जाने पर उसकी चमक पहले बढ़ती है, फिर धीरे-धीरे कम हो जाती है, लेकिन यह धूमकेतु लगातार अपनी चमक बनाए हुए है। इससे पता लगता है कि यह अभी तक सेफ है। यदि यह सूर्य के करीब जाने पर भी नहीं टूटता तो इसकी चमक शुक्र ग्रह के बराबर हो सकती है। ऐसे कॉमेट दशकों में सिर्फ एक-दो बार ही नजर आते हैं।