पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.91% मतदान हुआ है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।वहीं फरीदकोट में तेज आंधी के कारण पोलिंग बूथ का शेड उड़ गया। जिससे वहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारी बाल-बाल बचे।
पंजाब में 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग, इस जिले में तेज आंधी के कारण पोलिंग बूथ का शेड उड़ा
This much voting took place in Punjab till 11 am, in this district the polling booth shed was blown away due to strong storm