जालंधर में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। नकोदर रोड खालसा स्कूल के पास बाइक सवार बाप-बेटे को पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार टिप्पर (ट्रक) ने रौंद दिया। जिससे की दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 से 7 बजे के करीब हुआ। मृतकों की पहचान हेरां गांव के रहने वाले जसवीर सिंह (42) और क्रमण सिंह (16) के रूप में हुई है। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों के शरीर के कई हिस्से हो गए। भार्गव कैंप थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिए हैं।