pb8 live news :
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में करना चाहिए, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही सफर करें।
वृष: कामकाज की दशा अच्छी, कोई भी काम अनमने मन के साथ न करें, फैमिली फ्रंट पर खींचातनी तथा तनातनी बनी रह सकती है।
मिथुन: विरोधियों खास कर हल्की नेचर वाले दुश्मनों से फासला रखें, क्योंकि वे नुकसान पहुंचाने के मामले में कोई लिहाज न करेंगे।
कर्क : गलत तथा बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना जरूरी, इसलिए सोचे-समझे बगैर कोई काम न करें।
सिंह: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई कोशिश न करें, क्योंकि आपकी कोई कोशिश सिरे न चढ़ सकेगी।
कन्या : घटिया लोगों तथा कामकाजी साथियों की सरगर्मियों पर नजर रखनी ठीक रहेगी क्योंकि वे आपके साथ को-आप्रेट न करेंगे।
तुला : कारोबारी लेन-देन के कामों में सावधानी रखनी जरूरी क्योंकि आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर रह सकता है।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, मानसिक तनाव परेशानी रहेगी।
धनु : सितारा झमेलों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला इसलिए किसी भी इंपोर्टैंट काम को हाथ में न लेना चाहिए।
मकर: सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
कुम्भ : चूंकि सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला है, इसलिए आपको बाधाओं-मुश्किलों के साथ निपटना पड़ सकता है।
मीन: चूंकि समय बाधाओं-मुश्किलों तथा विपरीत हालात बनाने वाला है, इसलिए कोई भी काम बुझे मन से न करना ठीक रहेगा।