Friday, April 18, 2025
spot_imgspot_img
HOROSCOPEआज इन राशियों के जीवन में आएंगे चमत्कारी बदलाव

आज इन राशियों के जीवन में आएंगे चमत्कारी बदलाव

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news news : मेष : संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: किसी जायदादी काम के लिए आपका यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकता है, बड़े लोग भी आपके प्रति हमदर्दाना तथा सॉफ्ट रुख रखेंगे।

मिथुन : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे।

कर्क : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी।

सिंह: कारोबारी दशा संतोषजनक, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

कन्या : खर्चों का जोर, खर्चे जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम एहतियात के साथ करें।

तुला : मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

धनु : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर मोर्चे पर आपके कदम बढ़त की तरफ रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: चूंकि पेट के बिगड़ने का डर रहेगा, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइजर से भी बचाव रखें।

कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।

मीन: टैंस, मायूस तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular