Pb8 live news : मेष : बड़े लोगों का सहयोग तथा उनसे मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में बड़ा हैल्पफुल रहेगा।
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वाले लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : चाहते हुए भी आप अपनी किसी प्लानिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे, क्योंकि उलझनें-बाधाएं पैदा करने वाला ग्रह ज्यादा फोर्सफुल होगा।
सिंह: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी।
कन्या : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर आप की बात ध्यान तथा गंभीरता के साथ सुनेंगे।
तुला : आम तौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति, शुभ कामों में ध्यान।
वृश्चिक: सेहत के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, न तो किसी पर आंखें मूंद कर भरोसा करें और न ही सफर करें।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
मकर: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों, सरगर्मियों पर नजर रखें क्योंकि नुकसान पहुंचाने के मामले में वे लिहाज न करेंगे।
कुम्भ : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
मीन: किसी अदालती काम के लिए शुरू किया गया कोई शुरूआती यत्न अच्छा नतीजा दे सकता है, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।