Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
HOROSCOPEआज इन राशियों की धन की स्थिति में होगा सुधार

आज इन राशियों की धन की स्थिति में होगा सुधार

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : बड़े लोगों का सहयोग तथा उनसे मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में बड़ा हैल्पफुल रहेगा।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वाले लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कर्क : चाहते हुए भी आप अपनी किसी प्लानिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे, क्योंकि उलझनें-बाधाएं पैदा करने वाला ग्रह ज्यादा फोर्सफुल होगा।

सिंह: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी।

कन्या : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर आप की बात ध्यान तथा गंभीरता के साथ सुनेंगे।

तुला : आम तौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति, शुभ कामों में ध्यान।

वृश्चिक: सेहत के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, न तो किसी पर आंखें मूंद कर भरोसा करें और न ही सफर करें।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।

मकर: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों, सरगर्मियों पर नजर रखें क्योंकि नुकसान पहुंचाने के मामले में वे लिहाज न करेंगे।

कुम्भ : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।

 मीन: किसी अदालती काम के लिए शुरू किया गया कोई शुरूआती यत्न अच्छा नतीजा दे सकता है, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular