Pb8 live news : मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रखेगा, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा।
वृष: जमीनी कामों के लिए आपकी कोशिशें तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा देंगी शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
मिथुन: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : ठेकेदारी तथा सप्लाई का काम करने वालों को अपने काम धंधों में लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग तथा प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, संकल्पों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या : आम सितारा चूंकि कमजोर है इसलिए अपने आपको झमेलों, पंगों से बचाकर रखें, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है।
तुला : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूर भी लाभप्रद रह सकता है।
वृश्चिक: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों के लिए सितारा अच्छा, अफसर सॉफ्ट तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु दुर्बल रहेंगे।
धनु : मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम मैच्योर होगा।
मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, वैसे नेक कामों में भी ध्यान रहेगा।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे या भागदौड़ करेंगे उसका सही नतीजा बरामद होगा।
मीन: दुश्मनों की हरकतों, शरारतों, सरगर्मियों पर नजर रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।