Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
HOROSCOPEआज इन राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता

आज इन राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : आपको किसी न किसी फ्रंट पर वैर-विरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हर फ्रंट पर अटैन्टिव तथा डिफैन्सिव रहना सही रहेगा।

वृष: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे।

मिथुन: कोर्ट -कचहरी में पूरी तैयारी करके तथा होमटास्क करके जाना चाहिए, क्योंकि आपको मुश्किल परिस्थतियों के साथ निपटना पड़ सकता है।

कर्क : कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।

सिंह: व्यापार-कारोबार में लाभ, किंतु कामकाजी कामों को ज्यादा सावधानी के साथ निपटना चाहिए, कारोबारी टूरिंग में भी अटैन्टिव रहें।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

तुला :  खर्चों की अधिकता अर्थदशा टाइट रखेगी, लेन-देन के कामों में भी अटैन्टिव रहें, नुकसान का डर।

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी।

धनु : सफलता साथ देगी, फिर भी जो यत्न करें, पूरा जोर लगाकर करें, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।

मकर: यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग तथा प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

कुम्भ : पेट का ध्यान रखें, खान-पान भी सीमा में करें, लिखत-पढ़त के काम में भी लापरवाही न बरतें।

मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर परेशानी रह सकती है।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular