Pb8 live news : मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, सद्भाव बना रहेगा।
वृष: न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें क्योंकि वे आपको परेशान करने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।
मिथुन: संतान साथ देगी तथा उसकी मदद-सहयोग पर भरोसा करना सही रहेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कर्क : किसी अदालती काम के लिए शुरू किया गया कोई यत्न अच्छा नतीजा दे सकता है, मगर ढैया भी परेशानी रखने वाली है, ध्यान रखें।
सिंह: किसी बड़े व्यक्ति के साथ मेलजोल आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर गले में खराबी का डर, शीत वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करें।
वृश्चिक: उलझनें, झमेले उभर कर आपके लिए किसी न किसी मुश्किल समस्या को पैदा करने का कारण बनते रह सकते हैं।
धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा को कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूर भी लाभप्रद रहेगा।
मकर: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
कुम्भ : सितारा किसी धार्मिक प्रोग्राम में रुचि बढ़ाने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन में जी लगाने वाला होगा।
मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में रखना चाहिए, लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम भी अटैंटिव रह कर निपटाने ठीक रहेंगे।