जालंधर: पीएपी चौंक पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां चौंक पर रेड लाईट के चलते खड़े . बाइक सवार पुलिस मुलाजिमों को सवारियों से भी पीआरटीसी बस चालक ने टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बस चालक बाइक सवारों को 10 फीट से अधिक दूरी तक पुलिस कर्मियों को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक पर सवार दोनों पुलिस मुलाजिम घायल है। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बस चालक को काबू कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस चालक को थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है।