PB8LIVE NEWS/ अमृतसर
Triple Murder in Amritsar: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी मां, भाभी और भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी नशे का आधी है. नशा छुड़वाने के लिए उसका काफी समय तक इलाज भी कराया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
वहीं मृतकों की पहचान मनबीर कौर (मां), अवनीत कौर (भाभी) और समर्थ (भतीजा) निवासी कंदोवालिया कस्बा अजनाला के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अमृतपाल सिंह के तौर पर हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी की पत्नी और 2 बच्चे हैं, जो घर छोड़ चले गए थे। कुछ समय से वे डिप्रेशन में था। शुरुआती जांच में संदेह जताया जा रहा है कि उसने डिप्रेशन में आकर मां, भाभी और बच्चे का कत्ल किया। वारदात में प्रयोग की गए तेजधार हथियार (दातर) को रिकवर कर लिया गया है।