PB8LIVE NEWS/ जालंधर
University student dies after falling from 9th floor जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देर रात छात्र की 9वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह सुसाइड है या एक्सीडेंट, इसकी पुलिस की जांच जारी है। मृतक युवक की पहचान हरियाणा के रहने वाले मयंक के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। घटना गुरुवार की रात 10 बजे की है। मयंक 9वीं मंजिल पर रहता था। देर रात जब वह नीचे गिरा तो जोरदार धमाका सा हुआ। जिसके बाद भारी मात्रा में स्टूडेंट्स मौके पर इकट्ठा होने लगे।
यूनिवर्सिटी में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई और मयंक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड सहित विभिन्न एंगलों पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल हरियाणा के रहने वाले मयंक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया है।