जालंधर में बीती रात ढाई बजे के करीब दामोरिया पुल के नजदीक स्थित शराब के ठेके को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी देते हुए ठेके में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि चोर करीब 40-50 शराब की बोतल और कुछ नगदी चुरा ले गए। जानकारी देते हुए सर्किल इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें आज सुबह करीब 7:30 बजे ठेके से फोन आया कि यहां पर शटर उखड़ा हुआ है। इसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो वहां से करीब 40 बोतल शराब की जो महंगी शराब थी वह गायब थी। चोरों अपने मुंह ढके हुए थे। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। लेकिन उसका मुंह ढका होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। चोरी की सूचना थाना डिवीजन नंबर 3 में कर दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर जांच अधिकारी को तुरंत भेज दिया गया था। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्दी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जालंधर में आधी रात को अज्ञात चोरों ने लूटा शराब ठेका, लूट ले गए महंगी शराब, पढ़ें
Unknown thieves looted a liquor shop in Jalandhar at midnight, looted expensive liquor, read