ppb8 live news : पंजाब में मौसम अचानक बदल गया है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। आज सुबह से ही पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा गिरना शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड बढ़ गई है।वहीं, कई इलाकों में आज सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला। खरड़ भी कोहरे की चपेट में था, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। लोग अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चल रहे थे। कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बता दें कि मौसम विभाग ने जहां 15 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, वहीं अगले 4 दिनों में राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से मौसम बदल सकता है।