pb8 live news : पंजाब-चंडीगड़ में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. पंजाब समेत कई राज्यों में हर तरफ ठंड का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है. इसके साथ ही बीते दिन अमृतसर में भी बारिश हुई.
मौसम केंद्र के मुताबिक पंजाब (Punjab weather update) के 14 जिलों में आज भी कोहरे का असर रहेगा. कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है. पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा और संगरूर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने पंजाब में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही घना कोहरा (Punjab weather news) छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पंजाब और चंडीगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन का तापमान सामान्य से ठंडा बना हुआ है, रात का तापमान गिर रहा है.