pb8 live news : राज्य के कई जिले आज सुबह के समय घने कोहरे में लिपटे नजर आए।आपको बता दें कि कई दिनों से निकल रही धूप से जहां लोगों ने राहत की सांस ली थी वहीं आज फिर से घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही। वहीं वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना है।इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार आज शाम से मौसम खराब हो सकता है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।