Pb8 live news : जालंधर के वार्ड नंबर 53 में बीजेपी उम्मीदवार ज्योति ने जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 50 में बीजेपी मनजीत टिटू ने आम आदमी पार्टी के एक्स मेयर बंटी को हराकर जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 5 में आम आदमी पार्टी की नवदीप कौर जीती।
वार्ड नंबर 14 में आम आदमी पार्टी बंटू सभ्रवाल ने जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 71 में कांग्रेस की उम्मीदवार रजनी बाहरी जीती।
पंजाब के पटियाला के नगर निगमों में 20 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई और 2 वार्डों पर कांग्रेस, 5 वार्डों पर बाजपा ने जीत हासिल की है। तो वहीं 1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत हुई है।
- जालंधर के वार्ड नंबर 72 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हीतेश ग्रेवाल की जीत हुई।
जालंधर में बीजेपी का खाता खुला गया है।
वार्ड नंबर 64 पर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव ढींगरा की जीत हुई। एक्स मेयर राज को हराकर हासिल की जीत।
- जालंधर के वार्ड नंबर 57 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठी की जीत हुई।
अब तक वोटिंग की गिनती पर जालंधर में 9 वार्डों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की हैं और 1 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई। अब तक की गिनती में जालंधर में बीजेपी का खाता नहीं खुला