PB8LIVE NEWS
लुधियाना थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते इलाके सूफिया चौक में सुबह सैर कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर के कारण महिला कुछ दूरी तक उछली और डिवाइडर से जा टकराई।
कार ड्राइवर ने कार रोकी और जख्मी महिला को अस्पतल ले जाने के बहाने बातचीत करते हुए मौके से फरार हो गया। महिला को लोगों ने इलाज के लिए निकट ही अस्पताल में पहुंचाया, जहा उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही थााना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुची और मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
महिला की पहचान हरगोबिदर नगर की रहनेवाली 33 साल स्वीटी अरोडा के रूप में हुई है । महिला की मां शशिकांता ने बताया कि वह अपने भतीजे नितिन के साथ हर रोज की तरह जिम गई थी। उसके दो भााईयों की मौत हो चुकी है और वह मोबाइल शॉप पर नौकरी करती थी, जिससे घर का गुजारा चलता था। महिला के भतीजे नितिन ने बताया कि वह अपनी स्कूटरी पार्क कर जिम चला गया और स्वीटी सड़क के किनारे सैर करने लगी ।
इतनी देर में ही कार ड्राइवर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी । थाना डिवीजन नंबर 3 के इंस्पेक्टर नरदेव सिंह ने बताया कि महिला के परिवार ने शिकायत दी है और मौके पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई है । आरोपी की पहचान अमृतसर के रहने वाले अजमेर सिंह के रूप में की गई है । मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।