Sunday, April 20, 2025
spot_imgspot_img
JALANDHARBJP को लग सकता है झटका, विजय सांपला के रिश्तेदार व युवा...

BJP को लग सकता है झटका, विजय सांपला के रिश्तेदार व युवा भाजपा नेता रॉबिन सांपला AAP में हो सकते है शामिल !

BJP may get a shock, Vijay Sampla's relative and young BJP leader Robin Sampla may join AAP!

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

PB8LIVE NEWS/जालंधर


लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है।लीडरों का दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है।इस बीच विजय सांपला के रिश्तेदार व युवा भाजपा नेता रॉबिन सांपला के AAP में शामिल होने कि चर्चा जोरों पर है।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सांपला के बीजेपी छोड़ने की वजह सुशील रिंकू है। रिंकू के साथ सांपला की अनबन चल रही है। जिसके चलते वह बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं। इसी के कारण वह पार्टी छोड़ रहे हैं। हालांकि सांपला ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

बतादें कि रॉबिन सांपला करीब एक दशक से ज्यादा के समय से बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं, जो कि जालंधर में अपनी काफी पकड़ रखते हैं।बीजेपी की सभाओं और रेलियों में रॉबिन सांपला अहम योगदान देते आए हैं। ऐसे में अगर वो पार्टी को अलविदा कहते है तो भाजपा पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular