जालंधर शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोखपुरा के हरदयाल नगर के रहने वाले लक्की (21) के रूप में हुई है।
घटना आज दोपहर की है, जब एक युवक पैदल रास्ते से जा रहा था। अचानक उसका पैर उस तार पर पड़ गया, जो पोल से टूटकर सड़क पर गिरा था। तार में करंट था, और जैसे ही युवक का पैर उस पर पड़ा, उसे जबरदस्त झटका लगा। युवक तुरंत गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। पावरकॉम की इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है।
यह घटना जालंधर में बिजली सुरक्षा की स्थिति पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। उम्मीद है कि अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके। वही पुलिस ने भी मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है।