pb8 live news : आज फिरोजपुर जिले के गांव झोक हरी हर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत की दुखद खबर सामने आई है। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले हजारा नंबरदार के बेटे राजू (37 वर्ष) अपने पीछे सात बेटियां छोड़ गए हैं। परिजनों के अनुसार मृतक राजू लंबे समय से नशे का आदी था और कल रात उसकी मौत हो गई।