PB8LIVE NEWS/पंजाब
भाजपा BJP पंजाब में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। BJP एससी प्रकोष्ठ ने प्रदेश में 13 लोकसभा हलकों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसमें BJP के बड़े नेता विजय सांपला के करीबी व भतीजे Robin Sampla का नाम भी शामिल है।
Robin Sampla को उन्हें होशियारपुर लोकसभा हलके का प्रभारी लगाया गया है। इसी तरह मोहिंदर भगत को जालंधर का प्रभारी लगाया गया है। भाजपा के एससी मोर्चा के प्रेसिडेंट एसआर लधड़ की तरफ से इस संबंधी आदेश जारी किए हैं।
देखें किनको किस हलके में मिली जिम्मेदारी…