Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
HOROSCOPEजानें, क्या कहती है आज आपकी राशि

जानें, क्या कहती है आज आपकी राशि

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : सितारा कारोबारी कामों को संवारने, कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने तथा कारोबारी टूरिंग को फ्रूटफुल रखने वाला।

वृष: सितारा दोपहर तक खर्च बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, इज्जत मान बढ़ेगा।

मिथुन : सितारा दोपहर  तक लाभ देने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला मगर बाद में समय मुश्किलों तथा झमेलों वाला रहेगा।

कर्क : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने, तेज प्रभाव बनाए रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी फ्रंट पर बेहतरी होगी।

सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर विजयी, हावी, प्रभावी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कन्या : सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान लिमिट में करें मगर बाद में हर फ्रंट पर आपकी पैठ बढ़ेगी।

तुला :  सितारा दोपहर तक मजबूत, कारोबारी दशा अच्छी मगर बाद में समय ढीला बनेगा, सेहत का ध्यान रखना जरूरी।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक हानि परेशानी तथा टैंशन रखने वाला मगर बाद में तबीयत में रंगीनी, जिंदादिली बढ़ेगी।

धनु : सितारा दोपहर तक आम हालात बेहतर रखने वाला मगर बाद में किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है।

मकर: आम सितारा जोरदार जो आपको हर तरह से एक्टिव तथा प्रभावी रखेगा मगर घटिया लोगों से फासला रखना जरूरी।

कुम्भ : सितारा दोपहर तक कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, फिर बाद में कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।

मीन: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, फिर बाद में बड़े लोगों के साथ तालमेल तथा मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular