Sunday, December 29, 2024
spot_imgspot_img
CRIMEचाइना डोर की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं : ऋषभ...

चाइना डोर की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं : ऋषभ भोला

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

pb8 live news : चाइना डोर के बढ़ते मामलों के बाद नॉर्थ हल्का पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। ताकी चाइना डोर की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इस के लिए पुलिस पार्टी शहर में सर्चिग अभियान चला रहीं हैं। लेकिन इस दौरान किसी भी दुकान पर चाइना की डोर नहीं मिली।लेकिन दुकानदारों को सख्त हिदायत जरूर दी गई है कि यदि वे चाइना डोर बेचते पाए गए, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर में अभी भी बड़े पैमाने पर चाइना डोर की बिक्री चोरी छिपे हो रही है।

पतंगबाजी में उपयोग होने वाली चाइना की डोर बेहद ही नुकसानदायक होती है। जहां यदि यह डोर किसी के गले या शरीर के किसी अंग में फंस जाए तो उस अंग को काट देती है। यही कारण है कि पतंगबाजी के लिए उपयोग होने वाली चाइना की डोर को प्रतिबंधित करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए गए हैं शहरवासियों का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर की बिक्री हो रही है। इनकी बिक्री पर जिला प्रशासन रोक नहीं लग पा रहा। इस मामले में जब द ट्राइडेंट न्यूज के संवाददाता ने एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला से बात की गई तो उन्होनें बताया पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ की तरफ से अलग अलग टीमे बनाई गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगा। आप को बात दे कि चाइना डोर बेचने वालों ने अपनी आसपास के दुकानों के लोगो को अपना करिंदा बना कर चाइना डोर को बेचने के लिए इलाका के छोटे बच्चों से इस डोर को आसानी से बेच रहे हैं

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular