Sunday, April 20, 2025
spot_imgspot_img
HOROSCOPEआज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : कारोबारी दशा कंफर्टेबल रहेगी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट रहेंगे।

वृष: डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप अपनी किसी भी कोशिश को उसके टार्गेट की तरफ बढ़ाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, कोई स्कीम भी मैच्योर होगी, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क : कोर्ट-कचहरी के काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती-उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कन्या : सितारा आमदन देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी कामों को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर खान-पान में शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें।

वृश्चिक: सितारा चूंकि नुकसान वाला है इसलिए लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम भी सावधान रह कर निपटाने ठीक रहेंगे।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

मकर: समय सरकारी कामों को संवारने, किसी बाधा मुश्किल को सुलझाने तथा शत्रुओं को कमजोर रखने वाला।

कुम्भ : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहें।

मीन: खान-पान में उन चीजों को यूज न करना चाहिए, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का भी डर।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular